कटोरी चाट रेसिपी स्टेप बाय स्टेप बनाने का आसान तरिका Hi friends... कैसे हो आप? आज की मेरी यह रेसिपी स्पेशल बच्चों के लिए हैं, जिसे बच्चे बहोत पसंद करेंगे। वैसे तो सभी को पसंद आएगी क्योंकि यह एक चाट रेसिपी है। इस खास रेसिपी नाम है,"कटोरी चाट रेसिपी".. जो बडीही चटपटी और स्वादिष्ट रेसिपी है। आप इसे पार्टी में स्टार्टर की तरह भी सर्व कर सकते हैं। यह बनाने में बहोतही सरल और झटपट बननेवाली रेसिपी है। मुझे भी ये चाट रेसिपी बहुत ही पसंद है क्योंकि, इसमें हम कटोरी पहले से ही बनाकर एक एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख सकते है, ताकि जब भी खाने का मन करे तो इसे आप आसानी से तुरंत बनाके खा सकते हैं। आप इस कटोरी चाट रेसिपी को बेक करके भी बना सकते है। साथ ही आप इस रेसिपी में ब्रेड का इस्तेमाल करके भी कटोरी बना सकते है। बच्चे ब्रेड के साथ भी जरूर पसंद करेंगे। कटोरी चाट की ड्रेसिंग बहोतही आसान है, और इसे आप अपने पसंद के हिसाब से बना सकते है। इस " कटोरी चाट " को आप "टोकरी चाट" और "बास्केट चाट" भी कह सकते हैं। वैसे तो बास्केट चाट रेसिपी में बास्केट जो है वो कद्दु कस किए ह
मसाला बाकरवडी बनाने का आसान तरीका|खस्ता बाकरवडी.. Hello friends... आज मैं आपके लिए बहुत ही स्वादिष्ट, खट्टी-मीठी और एकदम खस्ता रेसिपी लेकर आई हूँ, जिसका नाम है, "बाकरवड़ी"। यह एक अस्सल पारंपरिक महाराष्ट्रियन रेसिपी है। ये बडीही चटपटी, और मसालेदार मराठी स्नैक है। इसे तलकर भी बनाया जाता है और इसे बेक भी किया जा सकता है। सभी को बोहोत ही पसंद आनेवाली ये स्नैक की रेसिपी है। वैसे तो "बाकरवड़ी" दो प्रकार से बनती है, एक मसाले के साथ और दूसरी आलू के साथ। दोनो भी बढ़िया बनती है मगर आलू की बाकरवड़ी ज्यादा दिन टिक नही पाती। "बाकरवड़ी" को टी टाइम स्नैक के रूप में खा सकते है। वैसे तो इसे पार्टी में स्टार्टर के रूप में विशेष पसंद किया जाता है। तो दोस्तों आइए इस खास और एकदम खस्ता "बाकरवड़ी" रेसिपी को बनाना शुरू करते हैं, जो कि हम मसाला भरकर बनानेवाले है... आवश्यक सामग्री : • मैदा 1 कप • बेसन 1 कप • अजवाइन 1/2 टीस्पून • हल्दी 1/2 टीस्पून • तेल मोयन के लिए 1/2 कप • नमक 1/2 टीस्पून • रिफाइन्ड तेल तलने के लिए मसाला बनाने की सामग्री : • कसा नारियल भुना हुआ 2 टीस्पून • तिल